श्री
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा !
माता जाकी पार्वती, पिता महादेव !!
एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी !
माथे पे सिन्दूर सोहे, मुसे की सवारी !!
अंधन को आंख देत, कोढीन को काया !
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया !
हार चडै, फुल चडै, और चडै मेवा!
लड्डूअन का भोग लागे, संत करें सेवा !!
दिनन की लाज राखो, शम्भू सुतवारी !
कामना को पूर्ण करो, जग बलिहारी !!
SRV
No comments:
Post a Comment